...तो क्या पुत्र ने पिता की हत्या कर शव गायब कर दिया? कमलानगर पुलिस ने लोगों की शिकायत पर शुरू की जांच

आगरा, 26 अक्टूबर। कमला नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के युवक को हिरासत में लिया है। युवक मनीष पर अपने पिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगा  है। हालांकि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला न ही कोई ठोस सुराग मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
खबरों के अनुसार, मनीष के पिता और मां के बीच पिछले करीब 22 वर्ष से विवाद चल रहा है। मनीष पिता भरत सिंह से अलग अपनी मां रानी के साथ लाल मस्जिद वाटर वर्क्स क्षेत्र में रहता है। भरत सिंह कभी-कभी उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करता था। विगत शुक्रवार को भी भरत सिंह आया था। उसके बाद से वह लापता है। 
कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि मनीष ने ही अपने पिता भरत सिंह की हत्या कर शव गायब कर दिया। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन हत्या का कोई सुराग या शव नहीं मिला।
उसकी मां रानी का कहना है कि बेटे मनीष को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। शनिवार सुबह छह बजे पुलिस घर आकर उनके बेटे मनीष को उठाकर ले गई। रानी का कहना है कि वह व भरत सिंह पिछले 22 सालों से अलग रह रहे हैं। 
इस बारे में कमलानगर थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने मीडिया से कहा कि मामले की जांच की जा रही है, मनीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments