Agra news -1: खबरें आगरा की -1.....
सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री का संबोधन
आगरा, 26 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण का सामूहिक श्रवण आयोजन रविवार को भाजपा कैलाश मंडल के बूथ संख्या 7, सिकन्दरा केके नगर स्थित कृष्णा कोचिंग सेंटर पर आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने भाजपा कैलाश मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री के संबोधन ध्यानपूर्वक सुना।
सांसद नवीन जैन ने कहा कि “प्रधानमंत्री के विचार सदैव प्रेरणादायी और मार्गदर्शक रहे हैं। उनके संदेश समाज और राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान करते हैं। ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह देशवासियों के मन को जोड़ने और जन-जन में नई चेतना जगाने का अतुलनीय अभियान है।” उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब हम सभी ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाएंगे।
सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा पिंटू, मंडल महामंत्री सौरभ चौधरी, पार्षद वेद प्रकाश गोस्वामी, महिपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रिंस जैसवाल, सौरभ उपाध्याय, सौरभ पांडे उपस्थित रहे।
__________________________________________
सैयद अली अब्बास डीसीपी सिटी बनाए गए, सोनम कुमार अब डीसीपी ट्रैफिक
आगरा, 26 अक्टूबर। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों में फेरबदल करते हुए आईपीएस सैयद अली अब्बास को डीसीपी सिटी बनाया है। वह अभी डीसीपी पूर्वी के पद पर कार्यरत थे। वह 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। वहीं, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है।
__________________________________________
सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा संस्कार भारती का कलासाधक सम्मान समारोह
आगरा, 26 अक्टूबर। संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप 'शाखा' द्वारा जयपुर हाउस स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में शनिवार की शाम आयोजित कलासाधक सम्मान समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा।
अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कवयित्री निशिराज ने राष्ट्रप्रेम, भक्तिरस और सुगम संगीत की स्वरगंगा प्रवाहित की। संचालन ओम स्वरूप गर्ग महामंत्री ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर, सर्वव्यवस्था प्रमुख नीरज अग्रवाल, मेला प्रभारी श्याम तिवारी, मेला संयोजक आशीष जैन और मेला सह-संयोजक नीता गर्ग, राकेश पाठक और शुभांशु गर्ग ने कलासाधकों का सम्मान किया। प्रांतीय महामंत्री नंदन नंदन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी लोभ, लालच, आकर्षक और इच्छा से मुक्त होता है परंतु समय समय पर कार्यकर्ता का सम्मान करना, संगठन को ऊर्जा देने के लिए आवश्यक होता है। राजीव द्विवेदी, डॉ. केशव शर्मा, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, जेठा भाई, नवीन गौतम, नितिन अरोड़ा, दीपक गर्ग, छीतरमल गर्ग, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शुभम अग्रवाल, ए डी जे प्रदीप मिश्रा, मधुबनी चित्रकार मीनाक्षी मिश्रा अंजली, नीरज अग्रवाल मंचीय कला प्रमुख, श्याम तिवारी संगीत, आशीष जैन साहित्य, राकेश पाठक साहित्य, शुभांशु गर्ग नाटक, नीता गर्ग नृत्य, राजीव सिंगल साहित्य, अमित बंसल गायन, अमित अग्रवाल नाट्य, ओम स्वरूप गर्ग नाटक, राजीव द्विवेदी संगीत, मीना अग्रवाल संगीत नृत्य, अनिता भार्गव नृत्य, सुरेश चंद्र अग्रवाल संगीत, छीतरमल गर्ग नाटक, नवीन गौतम संगीत आदि का सम्मान किया गया।
__________________________________________
ढाई माह पहले लापता हुई महिला लौटी
आगरा, 26 अक्टूबर। तहसील फतेहाबाद से विगत दो अगस्त को यमुना नदी में डूबने की आशंका के साथ लापता हुई 35 वर्षीय छाया देवी सुरक्षित घर लौट आई हैं। महिला ने बताया कि घरेलू कलह के चलते उसने नदी में छलांग लगाई थी।
छाया देवी ने स्वयं थाना फतेहाबाद में उपस्थित होकर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को बताया कि उनके और भाभी के बीच हुए झगड़े के बाद वह परेशान होकर नदी में कूद गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब गांव में नहीं रहना चाहती हैं।
अहीरपुरा निवासी छाया देवी, जो कालंदी विहार, आगरा में नौकरी करती हैं, दो अगस्त को मंदिर में पूजा करने गई थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने चिंता व्यक्त की और उनकी तलाश शुरू की। यमुना किनारे महिला का थैला और चप्पल मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने नदी में खोजबीन की। बाद में पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया, लेकिन छाया देवी का कोई पता नहीं चल सका था। महिला के लापता होने के बाद गांव के एक दूधिया नारायणसिंह पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया गया था। छाया देवी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि नारायणसिंह का इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
__________________________________________
हिंदुस्तानी बिरादरी ने गणेश शंकर विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि
आगरा, 26 अक्टूबर। हिंदुस्तानी बिरादरी के शहर अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने देश के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात पत्रकार और हिंदुस्तानी बिरादरी के संस्थापक स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी ने जिस युग में साम्प्रदायिक तनाव अपने चरम पर था, उस समय साल 1923 में हिंदुस्तानी बिरादरी की स्थापना कर सांप्रदायिक एकता का परचम फहराया था। उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उस दौर में था।” डॉ. कुरैशी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज को यह सिखाया कि नफरत पर मानवता की जीत हमेशा होती है।
इस अवसर पर विशाल शर्मा,वीविजय उपाध्याय, जियाउद्दीन, सामी आगाई, राजकुमार नागरथ, समीउद्दीन और दीप शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments