पुलिस का अभियान जारी, 285 शराबी और पकड़े
आगरा, 30 अक्टूबर। खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मंगलवार को दो सौर चार शराबियों को पकड़ने के बाद बुधवार रात को भी 285 शराबियों को पकड़ा गया
संजय प्लेस, नेहरू नगर, कमला नगर, खंदारी, कारगिल शहीद पेट्रोल पंप के नजदीक सहित लगभग सभी इलाकों में खुले में और कार के अंदर जाम झलकाने वालों को पकड़ा गया।
पुलिस ने इन शराबियों को थाने व चौकी ले जाकर दोबारा ऐसा न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कुल छह पंजीकृत अभियोग दर्ज किए गए, 39 वाहनों को चालान किया गया और 17 वाहनों को सीज किए गए। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करते हुए देखें तो तत्काल इसकी सूचना 112 डायल कर दें।
_______________________
Post a Comment
0 Comments