सांसद नवीन जैन को संसद की महत्वपूर्ण समिति में मिली जिम्मेदारी

आगरा, 28 अक्टूबर। शहर निवासी राज्यसभा सांसद नवीन जैन को संसद की “कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
संसद की विभाग-संबंधी संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन वर्ष 2025-26 के लिए किया गया है। इस बार विभिन्न विषयों पर कई समितियों का गठन किया गया है, जिनमें देशभर के सांसदों को शामिल किया गया है। हर वर्ष संसद में अलग-अलग विषयों पर विभाग-संबंधी स्थायी समितियाँ गठित की जाती हैं। इन समितियों में लोकसभा और राज्यसभा के लिए अलग-अलग सदस्य मनोनीत किए जाते हैं, ताकि दोनों सदनों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। इन समितियों का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कार्यों की समीक्षा कर नीतिगत सुझाव देना होता है।
इन्हीं में से एक प्रमुख समिति “कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी" है। यह समिति सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था, जन शिकायत निवारण और विधिक मामलों की समीक्षा से जुड़ी है। इस समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद बृजलाल होंगे। समिति में वरिष्ठ सांसद एन.आर. एलंगो, रंजन गोगोई, मनन कुमार मिश्रा, कपिल सिब्बल को भी शामिल किया गया है।
सांसद नवीन जैन ने कहा, “मुझे यह दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं जनता की आवाज़ को संसद तक पहुंचाने और प्रशासनिक सुधारों के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments