सनसनीखेज: होटल की पहली मंजिल से नग्न हालत में गिरी युवती, पुलिस का छापे से इंकार

आगरा, 28 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम रोड स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में स्थित होटल द हेवन की पहलीमंजिल से एक युवती नीचे गिर गिरकर गंभीर घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चादर लाकर उसे ढंका और पुलिस को सूचित किया।
खबरों के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को तुरंत पश्चिमपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की पहचान खेरिया मोड़ निवासी के रूप में हुई। घटना के बाद युवती का कथित बॉयफ्रेंड और होटल स्टाफ मौके से फरार हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि घटना के समय होटल में पुलिस का छापा पड़ा था। छापे से बचने के लिए युवती कमरे से भागकर छत की तरफ पहुंच गई और वहां बने एक संकरे डक्ट में छिपने की कोशिश की, लेकिन डक्ट कमजोर था और उसका संतुलन बिगड़ गया, युवती नीचे आ गिरी।
पुलिस ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि होटल से एक युवती के गिरने की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। एसीपी अक्षय महादिक ने मीडिया को बताया कि होटल द हेवन से एक युवती के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को अस्पताल भेजा गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवती की हालत स्थिर होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
पुलिस को होटल की जांच के दौरान कमरा नंबर-4 में बर्थडे मनाने के साक्ष्य मिले। कमरे को गुब्बारों और विद्युत लाइटों से सजाया गया था। आशंका है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ इसी कमरे में थी और दोनों में से किसी एक का बर्थडे मनाया जा रहा था।
पुलिस ने होटल के सभी सीसीटीवीकैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। होटल के रिकॉर्ड और रजिस्टर की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने फरार युवक और होटल कर्मियों की तलाश में दबिश देना भी शुरू कर दिया है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि आसपास के होटलों में अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता है। देर रात तक कमरे बुक किए जाते हैं और कई बार अराजक गतिविधियां होती हैं। इससे क्षेत्रीय लोग परेशान हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments