आगरा पुलिस ने पकड़ा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से साइबर ठगी कराने वाला गिरोह
आगरा, 28 अक्टूबर। साइबर सेल, थाना साइबर क्राइम और साइबर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त रूप से बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग युवकों को विदेश में नौकरी के नाम पर उन्हें कंबोडिया और थाईलैंड भेजता था। वहां इन युवाओं को हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी, डिजिटल इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के तरीके सिखाए जाते हैं।
पुलिस ने गैंग के दो शातिर सदस्यों उन्नाव निवासी आतिफ खान और इंदौर निवासी अजय कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दर्जनों भारतीय युवाओं को साढ़े तीन हजार डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेचा है।
मंगलवार को एडीशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि गैंग के दोनों सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों के निशाने पर बेरोजागर युवक रहते हैं। क्योंकि ऐसे युवक आसानी से विदेश में नौकरी के नाम पर जाल में फंस जाते हैं।
विदेश भेजने के बाद इन युवकों को वहां मौजूद दूसरा एजेंट विभिन्न ठगों के गैंग को बेचता है। प्रति युवक की कीमत लगभग साढ़े तीन हजार डॉलर होती है। इसके बाद जो भी इन युवकों को खरीदता है, वो इनको साइबर ठगी की ट्रेनिंग देता है। एक बार जाल में फंसे ये युवक वहां से निकलना चाहें, तो भी नहीं निकल सकते हैं। इनको हाउस अरेस्ट करके रखा जाता है। इनके सारे कागजात भी गैंग अपने पास रखता है, जिससे ये लोग किसी भी तरह भाग न सकें। पुलिस को शक है कि ये गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments