दीवानी में बुजुर्ग वकील को आया हार्ट अटैक, मृत
आगरा, 13 अक्टूबर। जनपद न्यायालय दीवानी परिसर में सोमवार को आए एक वकील की मौत हो गई। अधिवक्ता को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीने में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े। अन्य अधिवक्ताओं ने प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया लेकिन कोई आराम ने मिलने पर एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबरों के अनुसार, जगदीशपुरा के खतैना निवासी 65 वर्षीय वकील सुरेश बाबू बघेल सोमवार को वह अपनी बेटी के मुकदमे के सिलसिले में दीवानी की फैमिली कोर्ट में आए थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वकील सुरेश बाबू बघेल को सीने में तेज दर्द उठा। वह वहीं जमीन पर गिर पड़े. इस पर वहां मौजूद अन्य अधिवक्तओं में अफरातफरी मच गई.
ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के जवान उन्हें परिसर में स्थित चिकित्सालय ले गए, यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं होने पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments