ग्रेटर नोएडा में इन्डियन हैण्डिक्राफ्ट्स एण्ड गिफ्ट्स फेयर ऑटम 2025 शुरू, आगरा के रजत अस्थाना हैं अध्यक्ष

आगरा, 13 अक्टूबर। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर हैण्डिक्राफ्ट्स के इन्डियन हैण्डिक्राफ्ट्स एण्ड गिफ्ट्स फेयर ऑटम 2025 (60 वां संस्करण दिल्ली मेला) ग्रेटर नोएडा में सोमवार से शुरू हो गया। मेले में आगरा के  हस्तशिल्प निर्यातकों द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 
सत्रह अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में हैण्डिक्राफ्ट्स एक्सपोर्टस एसोसिऐशन आगरा के प्रयासों से कुछ समय पूर्व ही जी आई में रजिर्स्टड हुये हस्तशिल्प उत्पाद स्टोन इनले का प्रदर्शन भी अहम रहेगा। यह मेला विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय खरीददारों के मध्य एक लोकप्रिय व्यापारिक मंच है। उत्पादों और डिजाइन के जीवंत मिलन के साथ यह मेला अलग अलग लाईफ स्टाईल और रहने की जगहों के अनुरूप हस्तशिल्प उत्पाद पेश कर रहा है। यह मेला 16 अलग अलग हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
इस फेयर में पूरे देश से करीब 2400 स्टाल लगाए गए और जिसमें आगरा से 32, फिरोजाबाद से 59, अलीगढ़ से 4 एवं हाथरस से 3 निर्यातक अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर रहे है। आगरा के हस्तशिल्प उत्पाद की विश्व में अपनी अलग ही पहचान है जिसमें कि अब आगरा के स्टोन इनले हैण्डिक्राफ्ट्स आयटम के जियोग्राफिकल इंडिकेशन के अर्न्तगत रजिस्ट्रेशन होने से इस उत्पाद के निर्यातकों से आशा है कि ये इसके प्रति विदेशी ग्राहकों का रुझान और भी बड़ाने में सफल हो पायेंगे।
इस वर्ष यह फेयर आगरा के लिये और भी खास है क्योंकि इस बार इस आई एच जी एफ ऑटम दिल्ली फेयर की फेयर कमेटी के प्रेसीडेंन्ट आगरा की हैण्डिक्राफ्ट्स एसोसिऐशन आगरा के अध्यक्ष एवं स्टोनमैन क्रफट्स इंडिया के डायरेक्टर रजत अस्थाना बनाये गये हैं। 
रजत अस्थाना ने कहा, "यह आयोजन भारत की युवा शक्ति और देश की आबादी से मिलने वाली ताकत को दर्शाता है, जो नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से चुनौतियों को अवसरों में बदल रहे हैं।"
मेले के उदघाटन अवसर पर ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
मेले में 110 से अधिक देशों से ओवरसीज खरीदारों के आने की उम्मीद है, इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चिली, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, मिस, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, जापान, कोरिया, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, फिलीपींस, पुर्तगाल, कतर, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, वियतनाम, जिम्बाब्वे और अन्य कई देश शामिल हैं।
मेले के उद्घाटन सत्र के मौके पर आगरा से आशीष अग्रवाल, महेन्द्र राजपूत, सिद्धार्थ गुप्ता, नरेन्द्र वर्मा, अतुल खन्ना, रवी वर्मा, अनुज मित्तल, रोहित राजपूत सहित प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक मौजूद रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments