आईएमए आगरा की नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार, समाज हित में काम करने की शपथ

आगरा, 11 अक्टूबर। लोहामंडी मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार की शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई जिला कार्यकारिणी का स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने अपने भाषण में कार्यकाल के लिए अपने दृष्टिकोण और योजनाओं को साझा किया। सभी सदस्यों ने चिकित्सा सेवा, नैतिकता और समाजहित में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।
डा नगायच ने नई कार्यकारिणी का औपचारिक परिचय कराया। उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र चौधरी, डॉ. सीमा सिंह, सचिव, डॉ. राजनीश मिश्रा, संयुक्त सचिव डॉ. करण आर. रावत, डॉ. अश्विनी यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज साइंटिफिक सचिव डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता खुशवाह और क्रीड़ा सचिव डॉ. अशंक गुप्ता ने पदभार संभाला।
इस अवसर पर प्रो. प्रशांत गुप्ता, प्राचार्य, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। संचालन डॉ. अमिता खुशवाह और डॉ. मेघना द्वारा किया गया।
सचिव डॉ. राजनीश मिश्रा ने वर्षभर की गतिविधियों, की जानकारी दी। 
डॉ. हरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष–निर्वाचित ने अपने भावी कार्यकाल के लिए आईएमए भवन के सुदृढ़ीकरण और डॉक्टर समुदाय को नई ऊर्जा और एकता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments