Agra news: खबरें आगरा की.....
एमजी रोड पर मेट्रो रेल परियोजना की बेरिकेडिंग हटना शुरू
आगरा, 11 अक्टूबर। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर चलने वालों के लिए राहत भरी खबर है। एमजी रोड के एक हिस्से से मेट्रो रेल परियोजना की बैरीकेडिंग हटने लगी है। फिलहाल स्टेट बैंक चौराहा से सांई के तकिया तक पिलर तैयार होने के बाद बैरीकेडिंग हटा दी गई है। इससे यहां यातायात संचालन आसान हो गया है।
खबरों के मुताबिक, मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने जहां-जहां पिलर का काम पूरा होता जा रहा है, वहां से बैरीकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। स्टेट बैंक चौराहा से सांई की तकिया के बीच बैरीकेडिंग हटाई गई है। यहां पिलर तैयार हो चुके हैं। इन पर पियर कैप रखने के बाद यू-गर्डर रखे जाएंगे। ये काम रात में होता है, इसलिए यहां दिन में बैरीकेडिंग की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि मेट्रो कॉरिडोर का काम इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी एमजी रोड पर हो रही है। बैरिकेडिंग की वजह से यहां सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। इसको देखते हुए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसे जल्द पूरा करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
_________________________________________
एफएसडीए ने सोलह नमूने और भरे, बर्फी और सोनपापड़ी जब्त की
आगरा, 11 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के लिए छापामार कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान पनीर, घी, मिठाईयां, खोया एवं मेवा आदि खाद्य उत्पादों का जब्तीकरण, जांच हेतु नमूने संकलित किए गए।
विभागीय टीमों ने पंडितजी दूध भंडार बालूगंज, श्रीराम मिष्ठान भंडार धिमिश्री चौराहा, राज रसोई छलेसर, मंगल सिंह बरौली अहीर, श्वेता डिपार्टमेंटल स्टोर, रिलायंस रिटेल मार्ट माधव कुंज, रामेश्वर डेरी नगला जमाल भैंस, शिशुपाल सिंह नगला दयाराम से एत्मादपुर चौराहा आगरा, मैसर्स विकास सेवई पोईया आगरा, वाहन संख्या UP82AT5442 से एत्माद्दौला पर नमूना संकलन की कार्यवाही की।
अस्वस्थकर एवं अस्व्छ्कर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण निम्न की जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई -
1- श्रीराम मिष्ठान भंडार, धीमश्री चौराहा, आगरा से 20 किग्रा. बर्फी मूल्य 5000/- एवं 05 किग्रा. सोनपापड़ी मूल्य 700/- नष्ट कराया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज दिनांक 11.10.2025 को कुल 16 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए।
_________________________________________
सद्भभावना पार्क में लगा दीपावली आनंद मेला
आगरा, 11 अक्टूबर। संस्कार भारती द्वारा सद्भभावना पार्क कमला नगर में लगाए गए दीपावली आनंद मेले में लोगों ने चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों और उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल्स के साथ झूले-तमाशे का खूब आनंद लिया। रंग भरो, कलश सज्जा, थाल सज्जा, ऐतिहासिक पात्रों पर आधारित विविध वेश, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान और शंख बजाओ प्रतियोगिता में बच्चों और मातृशक्ति ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मेले में गायन, वादन, नृत्य की भी धूम रही।
लघु उद्योग लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, मुरारी प्रसाद अग्रवाल और मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल ने मेले का शुभारंभ किया।
_________________________________________
एनसीसी कैडेट्स ने किया लोगों को जागृत
आगरा, 11 अक्टूबर। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को आगरा कॉलेज परिसर में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने पोस्टर्स और बैनर के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीके गौतम, कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को संबोधित किया।
एसयूओ तमन्ना परमार, सार्जेंट यामिनी चाहर, सार्जेंट मनोज जुरैल, सार्जेंट समायरा, संजना, प्रियंका वर्मा, राखी, दिव्यांशी, काजल, कशिश, सपना, अंशिका, हिमांशी, हर्षकांत व्यास, मोहित शर्मा, हृदय, हर्षित खैरवार आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments