कपड़ा व्यापारी ने गले में फंदा लगाकर जान दी

आगरा, 11 अक्टूबर। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत रामनगर में रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसकी पत्नी बच्ची को ट्यूशन के लिए छोड़ने गई थी।
खबरों के अनुसार, रामनगर में कपड़ा व्यापारी मनोज अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहते थे। उनकी राजा मंडी में कपड़े की दुकान है। मनोज के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी दोपहर में बेटी को ट्यूशन छोड़ने गई थी, आधे घंटे बाद वह लौटी तो देखा कि पति फंदे पर लटका हुआ है। उसने शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूछताछ कर रही है। 
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments