लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाल-बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

आगरा, 24 अक्टूबर। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री और आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ जाते समय हुआ। अचानक सामने आए ट्रक से मंत्री की गाड़ी टकरा गई, जिससे वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा। उन्हें और उनके पति को हल्की चोटें आईं हैं।

खबरों के अनुसार, दुर्घटना में मंत्री बेबीरानी मौर्य के हाथ और आंख के पास तथा उनके पति प्रदीप मौर्य के दोनों घुटनों में हल्की चोटें आईं। हादसे में बाल-बाल बचीं कैबिनेट मंत्री और उनके पति प्रदीप मौर्य दूसरे वाहन में सवार होकर लखनऊ रवाना हो गए। बेबी रानी मौर्य का कहना है कि अचानक झटका लगने से चोट लगी। उन्होंने कहा कि लोग चिंतित न हों। ईश्वर की कृपा से हम सभी सुरक्षित हैं।

बेबी रानी मौर्य अपने प्रभारी जनपद हाथरस में कार्यक्रमों में भाग लेने गईं थीं। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जनपद के निकट 56वें किलोमीटर पर यह हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था। कैबिनेट मंत्री की फॉरच्यूनर गाड़ी के सामने एक ट्रक चल रहा था, अचानक उसका टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर कैबिनेट मंत्री की गाड़ी से टकरा गया। इस दौरान फॉरच्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ने सूझबूझ से फॉरच्यूनर को काबू में करने का पूरा प्रयास किया और एक बड़ा हादसा टल गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। सीओ सिरसागंज ने कहा कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। गाड़ी का नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें लखनऊ के लिए रवाना किया गया। 

________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments