Agra news: खबरें आगरा की....
निबंधन कार्यालयों में सर्वर धीमा रहने से बैनामे अटके
आगरा, 24 अक्टूबर। जिले के निबंधन कार्यालयों में सर्वर की धीमी गति की समस्या के कारण शुक्रवार को भी रजिस्ट्री दफ्तरों में बैनामा कराने आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग निराश होकर लौट भी गए। तहसील सदर में पांच उप निबंधक कार्यालय हैं, जबकि बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ और एत्मादपुर में एक-एक कार्यालय है।
सभी निबंधन कार्यालयों में लखनऊ से सर्वर धीमा होने की परेशानी दो सप्ताह बाद भी दूर नहीं हुई। शुक्रवार को खुले रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर कभी धीमा तो कभी डाउन रहा। इससे बैनामा कराने आए लोग दिनभर परेशान रहे। लोग शाम छह बजे तक बैनामा कराने का इंतजार करते रहे।
__________________________________________
टीडीआई मॉल के निकट युवती से कार सवार युवकों ने की अश्लीलताआगरा, 24 अक्टूबर। अपनी कार में जा रही एक युवती से एक अन्य कार में सवार दो युवकों द्वारा अभद्रता और अश्लील इशारे किए पर थाना ताजगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। यह घटना टीडीआई मॉल के निकट घटी।
खबरों के अनुसार, युवती अपनी कार से जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार में सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने खिड़की से अश्लील इशारे शुरू कर दिए। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन में उनकी हरकतें रिकॉर्ड कर लीं। युवकों को रिकार्डिंग की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी कार रोककर युवती की गाड़ी के सामने लगा दी और गाड़ी से उतरकर युवती को धमकाते हुए अभद्र भाषा में बात करने लगे।
इसी बीच युवती ने अपनी मां और पुलिस को कॉल कर पूरी जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही ताजगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और उसके मोबाइल फोन से वीडियो फुटेज को साक्ष्य के रूप में ले लिया।
__________________________________________
पालीवाल पार्क में शिक्षिका की चेन तोड़ी
आगरा, 24 अक्टूबर। थाना हरिपर्वत क्षेत्र में स्थित पालीवाल पार्क की सड़क पर शुक्रवार को दो आरोपी एक शिक्षिका से सोने की चेन छीन ले गए। सुबह करीब आठ बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी चेक कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
खबरों के मुताबिक, केके नगर रेशमा यादव मुफीदे आम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका हैं। वह अपनी साथी शिक्षिका के साथ कॉलेज से संजय प्लेस की तरफ पैदल जा रहीं थी। उनके पीछे एक युवक पैदल आ रहा था। जैसे ही शिक्षिका जॉन्स लाइब्रेरी के पास पहुंची, तभी पैदल चल रहा युवक अचानक से शिक्षिका के गले से चेन तोड़कर भाग निकला। शिक्षिका ने आरोपी को भागकर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन पीछे से बाइक लेकर आया एक अन्य युवक चेन छीनने वाले को बैठा ले गया।
__________________________________________
दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों सवार घायल, एक गंभीर
आगरा, 24 अक्टूबर। थाना जगनेर क्षेत्र में गुलकंदी स्कूल के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक बाइक सीडी डीलक्स थी, जिसे पास के ही गांव का निवासी चला रहा था। दूसरी बुलेट मोटरसाइकिल को भारा गांव का निवासी युवक चला रहा था। टक्कर में बुलेट सवार युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments