घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को स्कूली बस ने रौंदा

आगरा, 30 अक्टूबर। थाना निबोहरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी धर्मजीत में गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को एक स्कूली बस ने रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
गांव गढ़ी धर्मजीत में सतेंद्र पुत्र पप्पू सिंह रहते हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे उनका चार साल का भतीजा कार्मिक पुत्र नेत्रपाल घर के पास ही सड़क किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। 
तभी एक स्कूल की बस ने कार्तिक को टक्कर मार दी। हादसे में कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी। स्कूल बस गोमती देवी इंटर कॉलेज कुतकपुर रोहई शमसाबाद की बताई गई है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments