Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, बाह और बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों तक पहुंच होगी आसान
आगरा, 30 अक्टूबर। सांसद राजकुमार चाहर के हवाले से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि बाह-ऊदी मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस परियोजना पर लगभग ₹34 करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर संपर्क मार्ग भी प्राप्त होंगे।
इसके साथ ही आगरा, बाह और बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
__________________________________________
राष्ट्र सेविका समिति ने किया गौपूजन
आगरा, 30 अक्टूबर। गोपाष्टमी को राष्ट्र सेविका समिति द्वारा अग्रवन गौशाला में गौ माता पूजन एवं गौ सेवा की गई। राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने पहले गौ माता का विधि-विधान से पूजन किया, तत्पश्चात गौमाता और बछड़ों को हरा चारा खिलाया। साथ ही संकल्प लिया कि जीवनपर्यंत गौ सेवा और गौ रक्षा का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करेंगी।
धार्मिक एवं संपर्क विभाग प्रमुख मीनाक्षी ऋषि, पूर्वी महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता, भावना वरदान शर्मा, संगीता जैन, रश्मि वर्मा, साधना राठौड़, बीना जैन , अंजलि चतुर्वेदी, अचला अग्रवाल, अंजू गोयल, अलका जैन, रश्मि चतुर्वेदी, शीतल, ममतेश बंसल उपस्थित रहीं।
__________________________________________
ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिव्यांग पर पलटी, मौत
आगरा, 30 अक्टूबर। थाना जगनेर क्षेत्र के ग्राम चंदसोरा में धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर ईंट से भरे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली बगल में चल रहे दिव्यांग पर पलट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव चंदसोरा निवासी दिव्यांग धर्मपाल 55 वर्षीय पुत्र स्व करन सिंह बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे अपनी ट्राईसाइकिल से कहीं जा रहा था। तभी गांव चंदसोरा में
हाईवे पर शिवा गार्डन के पास ईंट से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर उस पर पलट गई। हादसे में दिव्यांग व्यक्ति ट्रॉली के नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
__________________________________________
गलत खाते में ट्रांसफर 11 हजार रुपये वापस दिलाए
आगरा, 30 अक्टूबर। नवगठित थाना एकता की साइबर पुलिस ने एक महिला को उसके ग्यारह हजार रुपये वापस दिलाकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला दी।
महिला ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय गलती से ₹11,000 गलत खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। इसकी शिकायत थाना एकता साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त हुई।
थाने की साइबर टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गांधीनगर, गुजरात की साइबर क्राइम ब्रांच की सहायता से संबंधित खाताधारक से संपर्क स्थापित कर, ₹11,000 की संपूर्ण राशि पीड़िता को ऑनलाइन माध्यम से वापस करा दी।
__________________________________________
एन.एस.एस. व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम
आगरा, 30 अक्टूबर। राजा बलवंत सिंह कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूकता था। इस अवसर पुलिस विभाग से शएसीपी अक्षय संजय महादिक व राम बहादुर सिंह ने भारतीय कानून में दंड से न्याय की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181 और 1930 की जानकारी प्रदान की एवं इनके उपयोग के महत्व को समझाया साथी ही युवाओं को साइबर एवं डिजिटल अपराधों से सावधान रहने का संदेश भी दिया।
प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर पूनम तिवारी, प्रो. अनुपमा सिंह, प्रो. बीना कृष्ण, डॉ. मधुबाला, डॉ. राखी, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार, डॉ. तरुण कांत पाठक, डॉ. अंबरीश कुमार, डॉ. धनंजय, डॉ. रूचि श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments