दरोगा ने जूता फैक्ट्री के भीतर मारा युवक को थप्पड़, वीडियो वायरल
आगरा, 19 अक्टूबर। थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्ट्री में घुसकर दरोगा द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वालों के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाना मलपुरा प्रभारी ने इस मामले में मीडिया से कहा कि एक सब इंस्पेक्टर दो वारंटियों की तलाश में गए थे, जिस युवक के थप्पड़ मारा गया, उसने सब इंस्पेक्टर को जबरन रोक लिया था। इससे मौका पाकर वारंटी भाग निकले। इस पर सब इंस्पेक्टर की युवक से कहासुनी हो गई थी।
हालांकि लोग दबी जुबान से कुछ और भी चर्चा कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इसे पुराना वीडियो भी बता रहे हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments