कोलंबिया के युगल ने ताजनगरी में किया वैदिक रीति से विवाह!
आगरा, 21 अक्टूबर। सनातन धर्म की परम्पराओं और रीति-रिवाजों के प्रति विदेशियों के बढ़ते झुकाव का दृश्य ताजनगरी में एक बार फिर सामने आया, जब एक विदेशी युगल ने यहां वैदिक रीति से विवाह किया।
विवाह की सभी रस्में पारंपरिक भारतीय शैली में निभाई गईं। हल्दी, मेहंदी, बारात, जयमाला, सात फेरे और वैदिक मंत्रोच्चार ने नवयुगल को अभिभूत कर दिया।
खबरों के मुताबिक, यह अनूठी शादी कोलंबिया से आए विदेशी जोड़े कैमिला और एडविन के बीच सम्पन्न हुई। दूल्हे एडविन ने सुनहरी शेरवानी और पारंपरिक पगड़ी धारण की। दुल्हन कैमिला भी पारंपरिक भारतीय परिधान में सजी-धजी नजर आईं। बैंड-बाजे और नृत्य-संगीत की गूंज में विदेशी मेहमानों ने भी भारतीय रस्मों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फतेहाबाद मार्ग स्थित एक रेस्तरां में हुए इस विवाह को भारतीय और पश्चिमी संस्कृतियों के संगम के रूप में देखा गया। कहा गया कि यह आयोजन सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि एक संस्कृति और सौहार्द्र का उत्सव था, जिसने भारतीय परंपराओं को जीवंत किया। विदेशी जोड़े कैमिला और एडविन ने विवाह के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने भारत में न केवल शादी की, बल्कि यहां की संस्कृति, प्रेम और अपनापन को भी महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का सबसे पवित्र और यादगार क्षण रहेगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments