एक चोर, चार घर, साठ लाख की चोरी, ट्रांस यमुना में छोटी और बड़ी दिवाली पर वारदातों से दहशत, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
आगरा, 21 अक्टूबर। दीपावली पर थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में चोर ने आतंक मचा दिया। चौबीस घंटे में ही चार घरों पर धावा बोलकर साठ लाख रुपये की नकदी, आभूषण चुरा लिए। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। चोरी करने वाला एक ही व्यक्ति बताया जा रहा है। त्यौहार के मद्देनजर आला अधिकारियों द्वारा पुलिस को अतिरिक्त चौकसी के निर्देश के बावजूद चोर के दुस्साहस से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुटी है।
खबरों के मुताबिक, चोर ने पहला धावा ट्रांस यमुना के विकास नगर में रहने वाले उमेश वर्मा के घर पर बोला। उमेश वर्मा जल निगम से सेवानिवृत हैं। छोटी दिवाली रात को घर के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोए। सुबह उठे तो देखा जिस कमरे में अलमारी रखी है, उसका सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी में कोई सामान नहीं मिला। चोर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को उमेश वर्मा ने बताया कि चोर देर रात करीब तीन बजे छत के रास्ते में घर में घुसा। वह अलमारी से 276 ग्राम सोने के जेवरात और करीब दो किलो चांदी के जेवरात के अलावा 60 हजार रुपये नकद चुरा ले गया। सोने व चांदी के आभूषण की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। उमेश वर्मा का कहना है कि चोर उनके मकान और तीन प्लाट की रजिस्ट्री के कागज भी ले गया, उनकी जिंदगी भर की कमाई चली गई। चोरी की खबर से उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई।
इस वारदात के चौबीस घंटे बाद ही चोर ने तीन घरों को फिर निशाना बनाया। प्रकाशपुरम में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि दीपावली की रात को पूजन किया था। पूजन में उन्होंने नकदी और जेवरात निकाले थे। पूजा के बाद जेवर तो अलमारी में रख दिए लेकिन नकदी बाहर रखी थी। रात करीब तीन बजे चोर छत से रास्ते से आया और दो लाख रुपये नकद व 18 लाख के आभूषण ले गया। सुबह जब उठे तो सामान बिखरा देखा।
चोरों ने एक सेवानिवृत दरोगा के घर से भी 12 हजार रुपये चुरा लिए। पड़ोस में एक घर में भी बक्सा खंगाला, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला। चोरी की वारदात करने वाला सीसीटीवी में कैद हुआ है। वह चेहरे को कपड़े से ढके हुए हैं। बोरे में चोरी का सामान भरकर ले जाते हुए दिख रहा है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments