तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने ली दो लोगों की जान

आगरा, 21 अक्टूबर। थाना अछनेरा के अन्तर्गत रायभा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शे की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा सोमवार को दिवाली के दिन हुआ। टक्कर के बाद ऑटो चालक भाग निकला। दुर्घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है।
खबरों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा एक स्कूटर और बाइक से सीधे टकरा गया। हादसे में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 
मृतकों की शिनाख्त अछनेरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र भोला राम (बाइक सवार) और बोदला निवासी रघुवीरी पत्नी लाल सिंह (स्कूटर सवार) के रूप में हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, गंभीर घायल रघुवीरी ने एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दमतोड़ दिया। हादसे में लाल सिंह (रघुवीरी के पति) घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments