पुलिस ने जलती चिता से शव खींचकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा, 20 अक्टूबर। थाना शाहगंज के अंतर्गत पथौली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद पुलिस ने जलती चिता से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के ससुरालीजन बिना किसी को सूचना दिए श्मशान घाट में गुपचुप अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी मायका पक्ष को जानकारी हो गई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक, नैनाना जाट सदर निवासी आकाश का कहना है कि उसकी बहन ज्योति की शादी 31 अक्टूबर, 2017 को पथौली निवासी ब्रजेश पुत्र देशराज से हुई थी। दोनों के छह वर्ष की बेटी इशिका और तीन वर्ष का बेटा कुणाल है। आकाश का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ससुराल में उसकी बहन को दहेज की मांग कर परेशान किया जाने लगा था। विगत 18 अक्टूबर की शाम बहन ने फोन कॉल कर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी थी।
इसके बाद सात बजे पथौली गांव के एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने ब्रजेश, देशराज, देवर छोटू और देवरानी कशिश द्वारा बहन की पीट कर हत्या करने की जानकारी दी और बताया कि आरोपी लोग शव का अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले गए हैं। वह तत्काल गांव पहुंचे तो वहां बहन की ससुराल में कोई नहीं था। श्मशान घाट जाने के पहले आकाश ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस को मौके पर चिता जलती मिली। तत्काल पुलिसकर्मियों ने जलती चिता से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के भाई आकाश का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments