दिवाली पर तीन सौ रुपये किलो तक बिका गेंदा, कमल के फूल के रेट 70 रुपये तक

आगरा, 20 अक्टूबर। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी दिवाली पर गेंदे के फूल के दाम आसमान पर पहुंच गए। फुटकर में गेंदा डेढ़ सौ से तीन सौ रुपये तक बिका।
शहर की प्रमुख मंडियों में सुबह गेंदे की कीमत डेढ़ सौर रुपए से शुरू हुई जो दोपहर तक तीन सौ रुपये जा पहुंची।
कीमतों में यह बढ़ोत्तरी इस बार फूल की आवक कम रहने के कारण रही। शहर में ताजगंज और बालूगंज में गेंदा के फूल की मंडी लगती है। दोनों मंडियों में भीड़ लगी रही। जानकारों का कहना है कि अक्टूबर में गेंदा कम आता है। नवंबर में पैदावार ज्यादा होती है। इस बार दिवाली पर फूल कम होने की वजह से दाम बढ़ गए।
बढ़े दामों के कारण इस बार ग्राहकों ने पिछले वर्ष की तुलना में कम खरीदारी की। दो से पांच किलो गेंदा खरीदने वाले छोटे फुटकर ग्राहकों ने भी इस बार अपने आप को सीमित कर लिया। अधिकांश ने आधी मात्रा में ही फूल खरीदे।
सुबह से ही फूलों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखा गया. गेंदे  के साथ ही गुलाब और कमल के रेट भी काफी बढ़े हुए थे। कमल का एक फूल तो 50 से 70 रुपये तक में बिका। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments