नौ माह की बच्ची को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से किडनैप कर क्यों फेंका झाड़ियों में?

आगरा, 05 अक्टूबर। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से किडनैप की गई नौ माह की बच्ची की घायलावस्था में बरामदगी के बाद पुलिस के समक्ष यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि उसे किडनैप करने वाला युवक कौन था और उसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल बच्ची का एस एन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
डॉक्टरों के अनुसार, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है और शरीर में खून की कमी पाई गई है। बच्ची की जांचें करवाई गई हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। थाना जीआरपी फोर्ट में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार देर रात आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर नौ माह की बच्ची अपनी मां के साथ प्लेटफार्म पर सो रही थी। रात में मां की आंख खुली तो बच्ची गायब थी। मां जीआरपी के पास पहुंची तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में एक युवक बच्ची को ले जाता नजर आया। खोजबीन के बाद सुबह छह बजे बच्ची प्लेटफार्म नंबर- 6 के पास एक खंडहर भवन में झाड़ियों में घायलावस्था में मिली।
एसपी रेलवे अनिल कुमार झा ने मीडिया को बताया कि हाथरस जिले के सादाबाद की रहने वाली महिला ने शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे आगरा फोर्ट जीआरपी को सूचना दी कि उसकी नौ माह की बेटी गायब है। बच्ची उसके साथ ही सो रही थी। जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में कैमरे में एक युवक बच्ची को प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ ले जाता हुआ दिखा। जीआरपी ने बच्ची की तलाश शुरू की तो सुबह करीब छह बजे बच्ची एक खंडहर हो चुकी बिल्डिंग में मिली। वह बुरी तरह घायल थी। पुलिस ने तत्काल बच्ची को पहले जिला अस्पताल, फिर महिला जिला अस्पताल और अंत में एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। 
एसपी रेलवे का कहना है कि महिला विगत 28 सितंबर से अपने घर से बच्ची सहित लापता थी। उसके पति ने थाने में महिला व बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। पति से बातचीत के आधार पर जीआरपी का कहना है कि महिला पहले भी कई बार घर से बिना बताए निकल चुकी है। करीब डेढ़ साल पहले वह अपने तीन साल के बच्चे के साथ आगरा आई थी। उस दौरान उसका बच्चा आगरा फोर्ट स्टेशन से ही लापता हो गया था। उस बच्चे को भी जीआरपी ने बरामद किया था।
___________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments