लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा कर्मियों ने की हड़ताल, हजारों वाहन बिना टोल दिए निकल गए
आगरा, 19 अक्टूबर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा के 21 कर्मचारी दीपावली का बोनस न मिलने पर हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए। इससे शनिवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा फ्री हो गया। हजारों वाहन बिना टोल दिए ही निकल गए। दस घंटे बाद 10 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी के बाद टोल प्लाजा चालू हुआ।
खबरों के मुताबिक, टोल संचालन देख रही श्री साईं एंड दातार कंपनी और कर्मचारियों के बीच बोनस को लेकर विवाद चल रहा था। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को 1100 रुपये बोनस देने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन कर्मचारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया। उनका कहना है कि यह राशि उनके परिश्रम और पिछले वर्ष दिए गए बोनस की तुलना में बेहद कम है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले वर्ष दूसरी कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को 5000 रुपये बोनस के रूप में दिया गया था, जिसके चलते इस बार कम राशि दिए जाने से कर्मचारियों में असंतोष फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास करने लगे। कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक टोल वसूली बंद रहेगी। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा दो-तीन दिन से कहा जा रहा है कि बोनस का पैसा खाते में आ जाएगा, लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया गया है। मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यह हड़ताल करीब दस घंटे तक जारी रही। धरना-प्रदर्शन करने वालों में मिंटू सिंह धाकरे, रामकुमार केशव सिंह गुर्जर, शिवकुमार, सचिन गोस्वामी, दिलीप पांडे, अतुल आदि रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments