हादसा: टूंडला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग ढही, पांच श्रमिक दबे
आगरा, 09 अक्टूबर। पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में गुरुवार की रात करीब नौ बजे रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग टूट जाने से पांच श्रमिकों के मलबे में दबकर घायल होने की सूचना है। दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है। घटनास्थल पर रेलवे, आरपीएफ, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करा दिया। जिलाधिकारी रमेश रंजन का कहना है कि रेलवे के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ, मलबे में दबाकर पांच मजदूर घायल हुए हैं। अभी राहत कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी जनहानि की जानकारी नहीं है
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि रात के अंधेरे के बावजूद बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए आठ से दस घायल मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यह ओवरब्रिज दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर बनाया जा रहा था। साइट चौकीदार सतेंद्र के अनुसार हादसे के वक्त करीब 16 मजदूर काम कर रहे थे।
टूंडला में यह ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक बनाया जा रहा था, जिसका उद्देश्य लाइनपार क्षेत्र को टूंडला शहर के मुख्य भाग से जोड़ना था।
हादसे के प्राथमिक कारण के रूप में एक तकनीकी खामी सामने आ रही है। आशंका है कि शटरिंग टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुल निर्माण ठेकेदार मौके से गायब हो गया। अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments