Agra news: खबरें आगरा की...

अमरकंटक में हुई तीन दिवसीय वन यात्रा
आगरा, 09 अक्टूबर। एकल अभियान वनबंधु परिषद्, आगरा चैप्टर एवं आगरा महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय “वन यात्रा” का आयोजन छत्तीसगढ़ के अमरकंटक में किया गया। इस यात्रा में 45 सदस्य शामिल हुए, जिनमें चार वर्षीय नन्हा वन यात्री कृदय अग्रवाल भी था।
यात्रा दल ने 3 अक्तूबर को शहर से प्रस्थान किया तथा 4 अक्तूबर को पेंड्रा रोड स्टेशन पहुँचा, जहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर हार्दिक स्वागत किया। अमरकंटक पहुँचने के उपरांत दल ने नर्मदा उद्गम स्थल, कपिलधारा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन किये। 5 अक्तूबर को सभी सदस्य एकल विद्यालयों के भ्रमण हेतु निकले। इस दौरान महिला समिति अध्यक्ष सुमन जैन, सचिव अनु अग्रवाल, चैप्टर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंघल, सचिव जगदीश प्रसाद बंसल, रवि अग्रवाल, जी.पी. अग्रवाल, राम रत्न मित्तल उपस्थित रहे। राजेश वर्मा, डॉ. गिरिराज सारन जैन, श्रीकिशन मिश्रा, प्रवीण अशोक अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सोनाली विकल, लता जैन, विमलेश जैन एवं रंजना अग्रवाल की भी सहभागिता रही।
______________________________________
कमला नगर में दीपावली आनंद मेला
आगरा, 09 अक्टूबर। कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा दीपावली आनंद मेला 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से कमलानगर स्थित सद्भभावना पार्क में लगाया जाएगा।मेला के मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बाल-युवा-वृद्ध सबको जोड़ने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सजीव मचीय प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में लकी ड्रॉ की टिकट मिलेगी जिनसे 50 सामान्य एवं 03 बड़े पुरस्कार निकाले जायेंगे। प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग दीप प्रज्ज्वलन करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
______________________________________
सपा नेताओं ने कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई
आगरा, 09 अक्टूबर। दलितों के नेता कांशीराम की पुण्यतिथि र पर समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल द्वारा गोष्ठी का आयोजन चांदी वाली बगीची, मदिया कटरा पर किया गया। विनय अग्रवाल ने कहा कि कांशीराम ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाते हुए दलित, शोषित, पिछड़े लोगों के लिए कार्य किया। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पीड़ित, दुखी, असहाय के लिए लड़ाई लड़ी जा रही हैं। श्रद्धांजलि सभा में सोमेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, विशाल माहौर, भोला, बृज किशोर अग्रवाल, हरिओम, सलमान, विनोद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि थे।
______________________________________
आरबीएस कॉलेज ने दो वर्गों के जीते मैडल 
आगरा, 09 अक्टूबर। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की अंतर-महाविद्यालयी जूडो पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता गुरुवार को सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा में संपन्न हुई। जिसमें आरबीएस कॉलेज आगरा की टीम प्रतिभाग करते हुए दो वर्गों में मेडल प्राप्त किया। 
पुरुष वर्ग में -60 किग्रा भार वर्ग मे बी ए प्रथम सेम के छात्र लकी यादव ने दो राउंड जीतकर फाइनल राउंड में ए के कालेज शिकोहाबाद से लड़कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। महिला वर्ग में शिक्षा संकाय बीएड प्रथम वर्ष की अंजली ने +78 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। क्रीड़ा सचिव डॉ धनंजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय से दो ही खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था।
______________________________________
वैश्य समाज को अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, ज्ञापन और रैली का ऐलान
आगरा, 09 अक्टूबर। लोहामंडी मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में गुरुवार को हुई वैश्य महापंचायत में वैश्य समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
महापंचायत में कहा गया कि पहले उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा और अब विधायक बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर सिंह द्वारा की गई टिप्पणी पर वैश्य समाज में रोष है। वक्ताओं का कहना था कि रामेश्वर चौधरी ने बंद कमरे में अनुराग अग्रवाल से माफी मांग ली लेकिन गाली तो वैश्य समाज को दी गई थी वैश्य समाज की पंचायत में आकर माफी मांगनी चाहिए थी। निर्णय लिया गया वैश्य समाज के मान सम्मान स्वाभिमान की सुरक्षा हेतु 11 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर को तहरीर और 26 अक्टूबर को वैश्य स्वाभिमान हुंकार रैली की जाएगी l 
इस दौरान विनय अग्रवाल, सुधीर गोयल, मनीष गर्ग, राजकुमार गर्ग, रामकुमार अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शिवम गर्ग, नीरज सिंघल, नितेश अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, सतीश गुप्ता, केशव अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments