जब डीएम की कुर्सी पर बैठी गुलाल और डीएम ने ली अलग कुर्सी !!
आगरा, 10 अक्टूबर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा परिषद के श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय की छात्रा गुलाल को एक दिन के लिए जिलाधिकारी का दायित्व दिया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने छात्रा गुलाल को अपनी सीट प्रदान कर जिलाधिकारी का पदभार दिया। बंगारी ने बालिका को जिलाधिकारी के पद, कर्तव्य और अधिकार आदि के बारे में बताया।
गुलाल ने जिलाधिकारी के साथ बैठकर जनसुनवाई की। इस दौरान डीएम बनी छात्रा ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपनी समझदारी और संवेदनशीलता से सबका दिल जीत लिया। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठी गुलाल ने जन सुनवाई करते हुए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया, प्रथम आवेदन एक विद्यालय के बच्चों को फतेहपुर सीकरी भ्रमण कराए जाने हेतु पुरातत्व विभाग से अनुमति के संबंध में था, जिसे डीएम बनी छात्रा गुलाल द्वारा आवेदन को निस्तारित करते हुए अधीक्षण पुरातत्व को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया, दूसरी शिकायत मधुविहार फेस - 2, झूलेलाल कॉलोनी में अनधिकृत तबेले से संबंधित थी जिस पर डीएम छात्रा द्वारा नगर निगम को मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम बनी छात्रा गुलाल द्वारा एडीएम वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला के साथ, जिलाधिकारी के न्यायालय, अपर जिलाधिकारी के कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण तथा कलेक्ट्रेट स्थित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा एडीएम वित्त व राजस्व द्वारा कलक्ट्रेट स्थिति विभिन्न कार्यालयों, तथा प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
एक दिन की जिलाधिकारी गुलाल ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों को लेकर भी सभी को जागरूक किया।
गौरतलब है कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद छात्राओं में जागरूकता, आत्मविश्वास बढ़ाना व समाज में बेटियों के प्रति सोच में परिवर्तन करना है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments