अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, लापता युवती का शव मिला
आगरा, 28 अक्टूबर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों को जान चली गई। एक अन्य घटना में लापता युवती का शव बरामद किया गया।
तहसील खेरागढ़ के ग्राम कुसियापुर गांव में एक जर्जर मकान की छत गिर जाने से कमरे में सो रहे 50 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र रामशरण राजपूत की मलबे में दबकर मौत हो गई। मंगलवार की तड़के करीब पांच बजे अचानक गर्डर और पटिया के टूटने से पूरी छत उन पर आ गिरी। जोरदार आवाज सुनते ही परिजन दौड़े और मलबा हटाकर उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। उन्हें तुरंत खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार और थाना प्रभारी मदन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कहा जा रहा है कि सोमवार से जारी बारिश के कारण छत में सीलन बढ़ गई थी। पुरानी गर्डर में पहले से जंग लगी हुई थी, जो कमजोर होकर टूट गई। इसी के साथ पटिया भी चटक गई और पूरी छत नीचे आ गिरी। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया।
बाइक फिसलने से युवक की मौत, साथी घायल
ताजमहल के पास वीआईपी रोड पर एक बाइक फिसल जाने से एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। युवक ताजमहल के पास नगला पैमा का रहने वाला था। सोमवार दोपहर से ही शहर में बूंदाबांदी होने के कारण सड़कें गीली थीं। ताजमहल के पूर्वी गेट से शिल्पग्राम जाने वाली सड़क पर होटल ताज रिसोर्ट के सामने नगला पैमा निवासी दो युवक बाइक से जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक फिसली। बाइक सवार एक युवक सामने से आ रही गोल्फ कार्ट के नीचे चला गया। हादसे में जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र सूबेदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
डौकी क्षेत्र से लापता युवती का शव मिला
जिले के थाना डौकी क्षेत्र के गांव कांकर से तीन दिन से लापता एक युवती का शव सोमवार सुबह यमुना नदी में मिला। युवती की पहचान 18 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई। कांकर निवासी रनवीर पुत्र राजवीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन वर्षा 25 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रनवीर ने थाना डौकी में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। परिवार के साथ यमुना नदी किनारे तलाश करते समय वाजिदपुर पुल से आगे नदी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। रनवीर ने पास जाकर शव की पहचान अपनी बहन वर्षा के रूप में की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वर्षा के भाई ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से बीमार थी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments