दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, एकसाथ की पूजा

आगरा, 11 अक्टूबर। शहर में शुक्रवार को करवाचौथ के त्योहार पर एक ही युवक की दो पत्नियों ने पति की लंबी उम्र के लिए एक साथ व्रत रखा और सभी रस्में पूरी कीं। 
युवक ने दोनों को पानी पिलाकर रस्में पूरी की। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि तीनों में बहुत प्यार है और जहां प्यार होता है वहां विवाद नहीं होता। 
खबरों के मुताबिक, ये मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी गांव का है। यहां के रहने वाले रामबाबू निषाद ने दो शादियां की हैं। दोनों पत्नियां एक साथ, एक ही घर में रहती हैं। करवाचौथ के दिन रामबाबू की दोनों पत्नियों ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। शाम को दोनों ने चांद देखने के बाद पति के हाथों पानी के बाद व्रत तोड़ा। पति का कहना है कि जीवनसाथी साथ दे तो सब कुछ संभव है। 
वायरल वीडियो में युवक नीले शर्ट में नजर आ रहा है। वहीं, दोनों पत्नियां एक रंग की साड़ी में हैं और वह युवक को माला पहना रही हैं। इसके बाद युवक भी दोनों को माला पहनाते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने युवक के पैर छुए और फिर युवक ने दोनों पत्नियों के साथ परिवार के बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। 
_____________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments