ट्रैक एंड फील्ड के 81 विजेताओं को मिले स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

आगरा, 11 अक्टूबर। अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2025 के अंतर्गत एथलेटिक मीट  का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। ट्रैक एंड फील्ड के अंतर्गत 26 विद्यालयों के छात्रों के लिए 4 श्रेणियो में दौड़ एवं रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 265 बच्चों ने भाग लिया।
बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग) के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ तथा 100 × 4 रिले दौड़ में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को 28 स्वर्ण, 28 रजत तथा 28 कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। 
परिणाम इस प्रकार रहे -
100 मीटर कनिष्ठ वर्ग
निधि राजपूत (प्रथम) 
काजल (द्वितीय)
अंशिका रावत (तृतीय)
वरिष्ठ वर्ग
सारिका सिंह (प्रथम) 
छवि (द्वितीय)
प्राची यादव (तृतीय)
कनिष्ठ वर्ग
राधेश्याम (प्रथम) 
अभिषेक रावत (द्वितीय)
कृष्णा यादव (तृतीय)
वरिष्ठ वर्ग
देवेश (प्रथम) 
तेजस्व (द्वितीय)
अंशुल यादव (तृतीय)
प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने अप्साध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव का स्वागत किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना तथा आपसी सद्भाव का विकास होता है।  
प्रतियोगिता संचालन में नरेंद्र कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेव, ऋषभ गौतम, सुबोध कांत लावण्या कपिल ठाकुर, ललित नरवार, साहिल गुर्जर, आलोक, साहिल, कृष्णा, विकास, गौरव, अतुल, आयुष, हरेंद्र, गौरव, अनिल, सौरभ, विकास तथा प्रवीन का योगदान रहा। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments