दयालबाग से 800 किलो अवैध पटाखे जब्त, दो लोग हिरासत में

आगरा, 11 अक्टूबर। थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा शास्त्रीपुरम में अनुमति से अधिक पटाखों का भंडारण पकड़े जाने के एक दिन बाद न्यू आगरा थाना पुलिस ने भी शनिवार को 800 किलो अवैध आतिशबाजी जब्त की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया।
खबरों के मुताबिक, थाना पुलिस ने अमर विहार चौकी के पास स्थित एक गोदाम से यह अवैध सामग्री बरामद की। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश और अंकुर के रूप में हुई। ये दोनों त्योहारों से पहले बाजार में सप्लाई करने के लिए गुप्त रूप से बड़ी संख्या में पटाखों का स्टॉक तैयार कर रहे थे। जांच में पता चला कि इनके पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं था।
यह छापेमारी एसीपी अक्षय संजय महादिक के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बरामद पटाखों को सील कर दिया गया और मौके की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर (शास्त्रीपुरम) में भी पुलिस ने तय सीमा से अधिक मात्रा में पटाखे मिलने पर कार्रवाई की थी। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments