आगरा B और आगरा D ने अपने मुकाबले जीते, गोपाल चाहर, कार्तिकेय सिंह और जतिन चौहान ने जड़े शतक

आगरा, 15 अक्टूबर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट लीग में बुधवार को अवंती बाई लोधी मैदान पर पहले खेले गए मुकाबले में आगरा ए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 50-50 ओवरों के मैच में आगरा A की टीम ने 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रेनो स्कोर खड़ा किया।
आगरा A टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए योगेश राजोरिया ने 77 लक्ष्य सिंह राठौड़ ने 70 पर्वेंद्र चौहान ने 30 विमल ने 24 रनों का योगदान दिया आगरा B टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दुष्यंत ने चार विकेट, गोपाल और नितिन ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा B टीम ने निर्धारित 26.2 औरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। टीम के लिए गोपाल चाहर ने शानदार शतक 135 नॉट आउट ओम मिश्रा ने 70 रनों का योगदान दिया। आगरा A की ओर से गेंदबाजी करते हुए शौर्य कुलदीप और रिहान ने एक-एक क्रिकेट प्राप्त किया। गोपाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
मान्या क्रिकेट अकादमी पर खेले गए दूसरे मुकाबले में आगरा D की टीम ने टॉस जीता और निर्धारित 50 ओवरों के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आगरा डी की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान जतिन चौहान ने 142 रन कार्तिकेय सिंह 113 रन की शानदार पारियां खेली। आगरा सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश ने दो विकेट पवन रवि भट्ट और ध्रुव ने एक-एक क्रिकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा सी टीम 36.2 ओवरों में 191 रनों पर ही सिमट गई। आगरा C टीम के लिए ध्रुव ने 54 और अभी ने 45 रनों राज ने 34 रनों का योगदान दिया। आगरा D टीम की ओर से कार्तिकेय सिंह ने तीन विकेट अभिनव ने चार विकेट प्राप्त किया। कार्तिकेय सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अंपायर दीपक कौशिक द्रवित सुनील शर्मा और सुरेंद्र और स्कोरिंग धीरज और करण रहे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया विशिष्ट अतिथि राजेश सहगल,  लोकेंद्र चाहर, संतोष शर्मा,  दया राजपूत, अनीश राजपूत थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments