Agra News: खबरें आगरा की.....

छावनी विधायक धर्मेश बोले- मेरे क्षेत्र में साठ हजार फर्जी मतदाता
आगरा, 29 अक्टूबर। विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने बुधवार को आरोप लगाया कि छावनी क्षेत्र में लगभग साठ हजार फर्जी मतदाता हैं और वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में धर्मेश ने कहा कि छावनी विधानसभा में 469 बूथों पर 482942 मतदाता है, जिनमें से 65 बूथ के मतदाताओं का अध्ययन किया गया। इसमें 6349 ऐसे मतदाता शामिल हैं, जिनके या तो एक से अधिक बार सूची में नाम हैं या फिर वह युवतियां शामिल हैं, जिनकी 20 से 25 साल पहले शादी हो चुकी है। उनके वोट अपने पिता के घर के आधार पर चले आ रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करने वाले बीएलओ घर-घर जाकर सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने और घटाने का काम सही से नहीं कर रहे हैं।
________________________________________
मेयर और पार्षदों ने किया हाथीघाट का निरीक्षण 
आगरा, 29 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा अक्षय नवमी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को हाथी घाट पर दीपदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पार्षद दल के सचेतक शरद चौहान के अनुसार नगर निगम द्वारा यमुना किनारा स्थित हाथी घाट पर एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से सौदर्यीकरण का कार्य कराया है। 31 अक्टूबर शुक्रवार को सायं 5:30 बजे से दीपदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पचास हजार दीपों से पूरे हाथी घाट को सजाया जाएगा और भव्य यमुना आरती होगी। कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और हरिराम संकीर्तन किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए बुधवार को पार्षद दल और निगम के अधिकारियों के साथ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने हाथी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद दल के अनुराग चतुर्वेदी, राकेश जैन, शरद चौहान, हेमंत प्रजापति, अमित सिंह पटेल मौजूद रहे।
________________________________________
माॅरिशस जाने वाले प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत
आगरा, 29 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल 20 से 27 नवंबर तक मॉरीशस की यात्रा करेगा। 
संस्था द्वारा बुधवार को प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का स्वागत समारोह एवं प्रशिक्षण सभा का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में किया गया। 
संस्था के सह संस्थापक डा.गिरीश गुप्ता ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी मैत्री सन्धि के आधार पर प्रतिनिधिमण्डल का आदान-प्रदान अनवरत चलता रहेगा। कार्यकारी अध्यक्ष डा. वी.डी. अग्रवाल ने भी माॅरिशस यात्रा के अनुभव व्यक्त किए। उपाध्यक्ष कर्नल ए.एम. नायडू ने यात्रा की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र गर्ग गर्ग, शशि गुप्ता, दीपक गोयल, डा.एस.सी अग्रवाल, डा. रवि अग्रवाल, राजकुमार चतुर्वेदी, जे.पी शर्मा, नितिन गुप्ता, तृप्ति जैन, दीपक प्रहलाद अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
________________________________________
आवास विकास कालोनी और शाहगंज में अतिक्रमण हटाए गए 
आगरा, 29 अक्टूबर। नगर निगम ने बुधवार को आवास विकास कालोनी और शाहगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों को कब्जा मुक्त कराया।
अभियान की शुरुआत में भोगीपुरा चौराहे से रामनगर पुलिया तक दर्जनों अस्थायी और स्थायी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे रखे गए काउंटर, सामान रखने के स्टैंड और ठेले जब्त कर लिए गए, जबकि पक्के टिन शेड व निर्माणों को तोड़ दिया गया। 
निगम ने आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12-D में कब्जाई गई सार्वजनिक सड़क को भी मुक्त करा लिया। 
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments