सेंट पीटर्स ने 7-0 से जीता आर्चबिशप डॉमिनिक अथाइड मेमोरियल फुटबॉल का उद्घाटन मैच
आगरा, 30 अक्टूबर। सेंन्ट पीटर्स कॉलेज की टीम ने रागेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर गुरुवार से शुरू हुए 56वें आर्चबिशप डॉमिनिक अथाइड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जीत लिया।
सेंट पीटर्स कॉलेज मैदान पर शुरू हुए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सेंट पीटर्स कॉलेज की टीम ने रागेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की टीम पर 7- 0 से एकतरफा जीत दर्ज की।
इससे पहले मुख्य अतिथि आगरा धर्मप्रांत के आर्चबिशप डॉ. राफी मंजलि, निवर्तमान आर्चबिशप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। कॉलेज के प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य डॉ ऑल्विन पिन्टो, उपप्रधानाचार्य फादर लुइस खेस, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर ऐन्सी चिरायथ उपस्थित रहे।
कॉलेज प्रबंधक ने मुख्य अतिथि आर्चबिशप डॉ. राफी मंजलि को पुष्प प्रदान कर अभिवादन किया व प्रधानाचार्य ने निवर्तमान बिशप डॉ अल्वर्ट डिसूजा को पुष्प प्रदान किये। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारे अन्दर अनुशासन की भावना व्याप्त होती है। इस तरह के आयोजन खेल भावना को बढ़ाते हैं। इस दौरान 'आर्चविशप डॉमिनिक अथाइड के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। व्यवस्थाएं खेल प्रशिक्षक प्रमोद भंडारी, कौशलेंद्र चौहान एवं उपदेश भदौरिया ने संभाली।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments