Agra news: खबरें आगरा की....

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 113 पदक वितरित किए गए 
आगरा, 10 अक्टूबर। अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में द्विदिवसीय ताइक्वांडो (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 28 स्वर्ण, 29 रजत व 56 कांस्य पदक अर्थात कुल 113 पदक प्रदान किए गए। 
परिणाम इस प्रकार रहे -
कनिष्ठ वर्ग (बालक)
सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)
ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (द्वितीय)
गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (तृतीय)
वरिष्ठ वर्ग (बालक)
गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (प्रथम)
सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल (द्वितीय)
इंडियन एरा स्कूल (तृतीय)
कनिष्ठ वर्ग (बालिका)
सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)
ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (प्रथम)
गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय)
कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (तृतीय)
ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृतीय)
वरिष्ठ वर्ग (बालिका)
सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)
गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय)
ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृतीय)
विद्यालय के निदेशक व अप्साध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता ने  बताया कि प्रति वर्ष फिएस्टा के अंतर्गत अप्सा 2500 से 3000 पुरस्कार व पदक प्रदान करती है। 
कार्यक्रम के संचालन में इशिता सिंह व गौरांगी गर्ग डाॅ. रश्मि गांधी, नरेंद्र कुशवाह, अभि सिरोही, काजल वासुदेवा, रिषभ गौतम का योगदान रहा। 
त्रिलोक सिंह राणा, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. देवव्रत शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रवीण बंसल, नीरज अग्रवाल, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, राजन गोयल, रवि नारंग, अभिषेक गर्ग, भूप सिंह इंदौलिया, सुनीता गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, प्रदीप चाहर, लोकपाल सिंह, प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, राजेंद्र सचदेवा, डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता, सुमित उपाध्याय, विशाल मालन, आर.एन.चौहान, श्रेयांश अग्रवाल, डॉ. जी.एस. राणा व सुमित गुप्ता की उपस्थिति रही।
________________________________________
नृत्य प्रतियोगिता के पहले तीनों स्थानों पर सेंट एंड्रयूज स्कूल का कब्जा
आगरा, 10 अक्टूबर। आगरा पब्लिक स्कूल अरतोनी में एसोसियेशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल (अप्सा) के तत्वावधान में हुई अन्तर स्कूल सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 19 स्कूलों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में सेंट एंड्रयूज, हाथरस रोड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेंट एंड्रयूज, कमला नगर ने दूसरा व सेंट एंड्रयूज, बरोली अहीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कर्नल ब्राइटलैण्ड एवम् सेन्ट एंड्रयूज, बल्केश्वर ने प्राप्त किया। 
सभी स्कूलों की तरफ से विभिन्न सास्कृतिक व धार्मिक विषयों से जैसे भक्त प्रहलाद, सीता स्वयंवर, शिव तांडव, सीता हरण, रावण का अंहकार व शिव भक्ति पर बहुत आकर्षक व मनमोहन प्रस्तुतियाँ दी गई। 
मुख्य अतिथि महेशचंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि अनिकेत शर्मा, गिरधर शर्मा, जी.एस. राणा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, ओशिन शर्मा, शिवांजल शर्मा, रशिक शर्मा, युवराज राणा, प्रांजल शर्मा, राजेंद्र सचदेवा, त्रिलोक सिंह राणा, रामानंद चौहान, संजय अग्रवाल रहे। संचालन रिचा चौधरी व छात्र-छात्राओं ने किया। निर्णायक रुचि शर्मा, निशान्त गौर एवम् टोनी फास्टर थे। प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
________________________________________
बुद्धा पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू
आगरा, 10 अक्टूबर। भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा है कि कालिंदी विहार शाहदरा क्षेत्र के बुद्धा पार्क (पूर्व डलाबघर) के सौंदर्यीकरण को लेकर क्षेत्रवासियों की मांग साकार होने जा रही है। नगर निगम द्वारा पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंट कर अनुरोध किया गया था। वर्षों से उपेक्षित पड़े इस पार्क के सौंदर्यीकरण से न केवल क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बनेगा, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल भी उपलब्ध होगा।
________________________________________
जीआईसी मैदान पर यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला शुरू
आगरा, 10 अक्टूबर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री व आगरा ग्रामीण क्षेत्र से विधायक बेबीरानी मौर्य ने शुक्रवार को जी.आई.सी. ग्राउंड, पंचकुइयाँ पर यूपी ट्रेड शो-2025, स्वदेशी मेले का शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान, विधायकगण डा धर्मपाल सिंह, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनिया भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना व दुर्गा स्तुति नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत किया गया। 
यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेलो का आयोजन प्रदेश के 75 जनपदों में किया जा रहा है। मेले में 80 से ज्यादा स्टॉल हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा लगाये गये है। दस स्टॉल विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को आमजनमानस को लाभान्वित करने के लिये लगाये गये है।
________________________________________
आतिशबाजी की दुकानों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया शुरू 
आगरा, 10 अक्टूबर। दीपावली पर आतिशबाजी की दुकानों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 13 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास के अनुसार, अस्थायी हरित आतिशबाजी की दुकानों हेतु अल्पकालिक अवधि के लिये अस्थायी आतिशबाजी लाइसेंस दिए जाएंगे। ये लाइसेंस 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक अवधि के लिये होंगे।
आतिशबाजी की दुकानों के लिए खुले स्थानों का चयन सहायक पुलिस आयुक्त, अग्नि शमन अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जायेगा, उन स्थलों पर अस्थाई लाइसेंस जारी लेने इच्छुक व्यक्ति से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
________________________________________
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुई कार्यशाला 
आगरा, 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर फीलिंग्स माइंड्स संस्था एवं ग्लोबल मूवमेंट फॉर मेंटल हेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 'पीड़ा को पावर बनाएं' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
यह आयोजन विमल विहार, सिकंदरा स्थित फीलिंग्स माइंड्स कार्यालय पर हुआ। संस्था की संस्थापक डॉ. चीनू अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1992 से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने की घोषणा की थी ताकि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं। योग, प्राणायाम और संतुलित आहार अपनाते हैं, परंतु मानसिक स्वास्थ्य को अब भी संकीर्ण दृष्टि से देखते हैं। मानसिक स्वास्थ्य कोई दिमागी बीमारी नहीं, बल्कि अपने 'मन को जानने का विज्ञान' है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments