अप्सा फिएस्टा का समापन: दस विद्यालय ओवरऑल चैंपियन, 650 विजेता विद्यार्थी भी सम्मानित

आगरा, 17 अक्टूबर। सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर में अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले एवं पुरस्कार वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
फिएस्टा में प्रथम व द्वितीय आने वाली समूह-नृत्यों की प्रस्तुतियों से हुआ। सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल तथा कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रस्तुतियां दीं व क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये। 
हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद, डांस (एकल तथा समूह), रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रेस, इंग्लिश एलोक्यूशन, एकल तथा समूह गान, स्कूल बैंड़, क्रिएटिव हैंड राइटिंग, हिंदी- अंग्रेजी निबंध-लेखन, ड्राइंग क्विज आदि प्रतियोगिताओं में 41 स्कूलों के लगभग 650 विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 10 विद्यालयों को ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गयी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ जी.एस. राना, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, दीपिका त्यागी, महेश चंद शर्मा, प्रवीन बंसल, भूप सिंह इंदौलिया आदि ने किया। 
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं रूथ रॉड्रिक्स, उमा अली, अशफिया नदीम एवं निशिमा अरोड़ा के निर्देशन में परी कटारा, साक्षी यादव, ईवा पांडे, सरन्या श्रीवास्तव, नियति बंसल, दीप्ति चौहान, आस्था अग्रवाल, अनन्या, श्रेया, जानकी, अमायरा, अंशिका तथा निष्ठा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अप्सा के विभिन्न सदस्य विद्यालयों के प्रबंधक व प्राचार्यगण भी उपस्थित रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments