तीन लाख का सरसों तेल जब्त, चालीस किलो बूंदी नष्ट कराई, 11 नमूने भरे गए
आगरा, 17 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में की जा रही प्रवर्तन कार्यवाही के तहत शुक्रवार को तीन लाख, दस हजार रुपये कीमत का 2000 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया। इसके अलावा 4800 रुपये कीमत की 40 किग्रा रंगीन बूंदी नष्ट करायी गई।
विभागीय टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 11 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों पर लगभग पांच प्रतिष्ठानो को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II महेंद के अनुसार, शुक्रवार को बी.के. एग्रो, खेरागढ़ से सरसों के तेल का नमूना संकलित किया गया एवं 2000 लीटर सरसों का तेल मूल्य 3,10,000/- जब्त किया गया। माँ दुर्गा स्वीट कार्नर, ग्वालियर रोड, सेवला से बर्फी का नमूना संग्रहीत किया गया एवं 40 किग्रा. रंगीन बूंदी मूल्य 4800/- नष्ट कराई गई।
शंकर सुमन, 100 फुटा रोड, दयालबाग से सरसों के तेल के 02 नमूने संग्रहीत किये गये। के.पी. आनंद प्रोविजन स्टोर, सेवला सेमरी रोड से काबुली चना का नमूना संग्रहीत किया गया। अतुल डेयरी, नामनेर से पनीर का नमूना संग्रहीत किया गया। श्री राम मिष्ठान भण्डार, नामनेर आगरा से बर्फी का नमूना संग्रहीत किया गया। महिमा इंटरप्राईजेज, लिंकरोड, नुनहाई से सरसों का तेल का नमूना संग्रहीत किया गया। हरी चटनी रेस्टोरेंट, नेहरु नगर, आगरा से पनीर का नमूना संग्रहीत किया गया। गजेन्द्र जैन रुनकता आगरा से बेसन लड्डू का नमूना संग्रहीत किया गया। धीरज गुप्ता, रुनकता, आगरा से बेसन लड्डू का नमूना संग्रहीत किया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments