आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस पड़ा मिला तीन लाख रुपये का खोया, अधिकारियों ने नष्ट कराया

आगरा, 11 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहर रोड के किनारे 29 बोरी की पैकेट में 1540 किग्रा. खोया मूल्य लगभग 3,08,000/- बरामद किया। 
खोए के 29 पैकेट वास्ते पार्सल प्रतीत हो रहे थे। आसपास के व्यक्तियों से कोई के बोरों के बारे में पूछताछ करने पर कोई भी व्यक्ति जानकारी नहीं दे सका। पाए गए लावारिस खोया के बारे में मुनादी कराने के बावजूद कोई भी दावेदार नहीं आया। खोए के बोरों को खोलकर प्राथमिक प्राथमिक जांच के दौरान खोया अस्वच्छकर एवं अस्वस्थ कर परिस्थितियों में रखा हुआ था जिसमें से बदबू आ रही थी। विभागीय अधिकारियों ने उक्त खोये के सभी 29 पैकेट को नष्ट करा दिया। कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments