अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग: आगरा बी और आगरा डी सेमीफाइनल में
आगरा, 17 अक्टूबर। यहां खेली जा रही अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग में शुक्रवार को आगरा बी और आगरा डी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अवंती बाई ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में आगरा ए ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50-50 ओवरों के मैच में आगरा डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 296 और सभी विकेट खोकर बनाए। जतिन चौहान ने शानदार शतक 106 रन, साहिल गुप्ता ने 75 रन और कार्तिकेय ने 25 रनों का योगदान दिया। आगरा ए ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए चमन ने पांच विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा ए 37.2 ओवरों में 234 रनों पर सिमट गई। आलोक रतन ने 89, चमन ने 21, कुलदीप शर्मा 24 रनों का योगदान दिया। आगरा डी टीम के लिए आर्यन चौहान ने तीन और वंश ने दो विकेट प्राप्त किये। जतिन चौहान को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
मान्या क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस आगरा सी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 50-50 ओवरों के मैच में आगरा सी की टीम 40.4 ओवर में 181 रनों पर ही सिमट गई टीम के लिए कप्तान ध्रुव 67, अभी ने 61 रनों का योगदान दिया। आगरा बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए गोपाल चाहर ने पांच विकेट, नितिन गोला ने दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बी की टीम ने 15.2 ओवर में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए ओम मिश्रा ने शानदार 78 रन सौरभ राज में 46 और गोपाल ने 47 रन का योगदान दिया। टीम सी की तरफ से एकमात्र विकेट हिमांशु को मिला।
शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments