आनंदा डेयरी के मालिक से मांगी बीस लाख रुपये की रंगदारी!
आगरा, 17 अक्टूबर। शहर के प्रमुख फुटवियर निर्यातक पूरन डावर को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। इस बीच एक और कारोबारी से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, शहर में निवास करने वाले आनंदा डेयरी के मालिक राधेश्याम दीक्षित को पत्र भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर कंपनी के निदेशक और मालिक की हत्या करने की भी धमकी दी गई है। आनंदा डेयरी कंपनी के निदेशक मेरठ के श्याम नारायण दुबे हैं। कंपनी के मालिक राधेश्याम दीक्षित आगरा के रहने वाले हैं। वह आनंदा डेयरी की एक और नई यूनिट मेरठ में लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कंपनी ने जमीन खरीदकर उसकी चारदीवारी करा दी है।
कहा जा रहा है कि धमकी देने वाले मेरठ में फैक्ट्री की नई यूनिट लगाए जाने के बदले में बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं। रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने का एक पत्र अगस्त में भेजा गया था, दूसरा अब भेजा गया है। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को जमीन का विवाद बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले की पैरवी के लिए मेरठ न्यायालय जाना पड़ता है। आरोपी लोग पैरवी नहीं करने का दवाब डाल रहे हैं। कंपनी के मालिक राधेश्याम दीक्षित का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई है। पहले 12 अगस्त को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा था। सितंबर में दोबारा से जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र भेजा। इसमें श्याम नारायण दुबे और राधेश्याम दीक्षित दोनों की हत्या करने की धमकी दी गई है। बहरहाल मेरठ पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments