सेंट पीटर्स के दीपावली उत्सव में छाया रहा "रामायण प्रसंग"

आगरा, 17 अक्टूबर। सेन्ट पीटर्स कॉलेज में 'दीपावली' का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ ईश वन्दना के साथ किया गया। सिस्टर वर्तीला ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। छात्रों के द्वारा सभी धर्मग्रन्थों से प्रार्थनाएँ प्रस्तुत की गयी। छात्र अध्ययन भारद्वाज द्वारा 'दीपावली' मनाए जाने के कारणों से परिचित कराया।
विशेष आर्कषक का केन्द्र प्राइमरी कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत 'नुक्कड़ नाटक' रहा। इसके माध्यम से छात्रों ने दीपावली मनाने के रूप तथा सच्ची दीपावली मनाने की राह दिखायी जहाँ 'बाहरी स्वच्छता' के साथ-साथ 'मन की स्वच्छता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्धक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य फादर डा ऑल्विन पिन्टो, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी चिरायथ उपस्थित रहे। छात्रों के द्वारा 'श्रीराम स्तुति' की संगीतात्मक प्रस्तुति की गयी। 'रामायण प्रसंग' के साथ-साथ सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डा ऑल्विन पिन्टो ने आपसी प्रेम के साथ अहंकार को त्याग कर दीपावली मनाने हेतु बल दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र पृथ्वी सिंह ने किया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments