रावण ने दी अपने सम्राट होने की दुहाई
आगरा, 10 सितम्बर। नगर के प्रमुख रामलीला महोत्सव में बुधवार की सायं शोभायात्रा में लंका नरेश रावण द्वारा अपने सम्राट होने की दुहाई दी गयी।
रावतपाड़ा तिराहे से शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे दो ऊँट चल रहे थे। ऊँट के पीछे राक्षसी ताड़का की सवारी थी। उसके बाद एक जेल की झाँकी थी। जेल की झाँकी में साधु-संत बन्द थे और रावण के अत्याचार का वर्णन कर रहे थे। उसके बाद दशानन के सेनापतियों की झाँकी थी। फिर दशानन के भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाथ का रथ था। अंत में रथ पर लंकेश अपने सम्राट होने की दुहाई देता हुआ विराजमान था। शोभायात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया।
शोभायात्रा जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी नंबर 1 व 2. छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, घटिया, फुलटट्टी बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होती हुई पुनः रावतपाड़ा पहुंच कर सम्पन्न हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारी साथ चल रहे थे।
रामलीला में गुरुवार 11 सितम्बर को मंचीय लीला का उद्घाटन सांय 6:30 बजे होगा, जिसमें नारद मोह और विश्वमोहिनी लीला का मंचन किया जायेगा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments