आगरा में चार अक्टूबर से छह दिन होगा महानाट्य 'जाणता राजा' का आयोजन

आगरा, 11 सितम्बर। हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आगामी 04 से 09 अक्टूबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य 'जाणता राजा' का आयोजन शहर में किया जा रहा है। यह छह दिवसीय आयोजन फतेहाबाद मार्ग स्थित कलाकृति कल्चर एण्ड कन्वेंशन सेन्टर ग्राउण्ड में होगा।
यह जानकारी गुरुवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय चतुर्वेदी, यू पी लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष व स्वागत समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग, जाणता राजा आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव माहेश्वरी, महामंत्री अभिनव मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड सहित दुनिया भर में 1200 से अधिक मंचन हो चुका है। नाटक के लिए दो लाख वर्ग फीट का चार मंजिला नाट्य मंच बनाया जाएगा और 250 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जाणता राजा महानाट्य हमारे भीतर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को उतारते चले जाते हैं। कार्यक्रम को 60 हजार से अधिक लोगों को दिखाने का लक्ष्य रखा गया है। 
कार्यक्रम के संदर्भ में आगामी 13 सितम्बर को अपराहन 3:30 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह में व्याख्यान आयोजित होगा। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में रामलाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश होंगे।
_______________________________

 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments