भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर मनाया कप्तान सूर्यकमार का जन्मदिन

दुबई, 14 सितम्बर। भारत ने यहां खेली जा रही टी 20 एशिया कप क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस जीत का जश्न कप्तान सूर्य कुमार यादव के जन्मदिन के रूप में मनाया। सूर्य कुमार का आज जन्मदिन है।
कप्तान सूर्य ने अविजित रहते हुए 47 रन बनाए। शिवम दुबे 10 रन बनाकर अविजित रहे। खचाखच भरे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के इस छठे मुकाबले में भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रतिद्वंद्वी टीम पर हावी नजर आई। 
भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पारी शुरू करते हुए पावरप्ले में 61 रन ठोके। हालांकि भारत को शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा के विकेट गंवाने पड़े। भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। उपकप्तान शुभमन गिल सात गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। तिलक वर्मा भी 31 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उनका स्थान शिवम दुबे ने लिया। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सईम ने लिए।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, अक्षर, बुमराह ने 2-2 और हार्दिक पंड्या व वरुण ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंंवाया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद में 11 रन बनाए।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments