लंका जारि असुर दल मारे...
आगरा, 27 सितम्बर। लाल किले के सामने रामलीला मैदान में चल रही रामलीला शनिवार की रात लंका दहन की मनोहारी लीला सम्पन्न हुई। लीला का रसास्वादन कर रहे दर्शकों ने श्रीराम और हनुमान के जयघोष किए।
लीला में दिखाया कि समुद्र के किनारे श्रीराम की सेना पहुंच जाती है। यहां जटायु का भाई संपाति उन्हें लंका में सीता होने की बात बताता है। जामवंत द्वारा शक्ति का अहसास कराने पर हनुमान भगवान श्रीराम का नाम लेकर समुद्र पार करने के लिए छलांग लगाते हैं। लंका में अशोक वाटिका पहुंचकर वे सीता की खोज कर लेते हैं। राम दूत होने का विश्वास दिलाने के लिए वे मुद्रिका सीता के समक्ष गिरा देते हैं। उसके बाद फल खाने के बहाने अशोक वाटिका उजाड़ देते हैं। रावण उन्हें पकड़ने के लिए अक्षय कुमार को भेजता है, हनुमान उसका वध कर देते हैं। यह सुनकर रावण मेघनाद को भेजता है। वह हनुमान को ब्रह्मास्त्र से बांध कर रावण की सभा में ले जाता है। विभीषण के समझाने पर रावण दूत हनुमान को मारने की बजाय पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। पूंछ में लगी आग से हनुमान पूरी लंका को जला डालते हैं।
मैदान में बनी लंका में दो द्वारपाल के पुतले भी इस बार बनाए थे, लंका दहन में वे भी जल गए। लंका दहन होते ही मैदान में बैंड बाजों ने जोशीली धुन बजाई।
लीला के आरंभ में स्वरूपों की आरती एयर कमोडोर सतीश कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी श्वेता गुप्ता एवं नरेश जैन, डॉ आदित्य पारीक ने की। भारत विकास परिषद, महादेवी भजन क्लब, समीक्षा, अग्रवाल संगठन कमला नगर, हेल्प आगरा आदि द्वारा भी आरती की गई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवानदास बंसल, विजय गोयल, मुकेश जौहरी, संजय तिवारी, विष्णु दयाल बंसल, विनोद जौहरी, कॉर्डिनेटर अंजुल बंसल, आनंद मंगल, उपमंत्री महेश चंद अग्रवाल, निक्की जौहरी, आयुष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रवीण स्वरूप बंसल, प्रवीण गर्ग, संजय अग्रवाल, रामांशु शर्मा, राम आशीष शर्मा, राम राहुल शर्मा, मोहित गोयल, ऋतिक जौहरी, राकेश अग्रवाल, हृदयेश गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
रामलीला में 28 सितंबर को विभीषण शरणागति, रामेश्वर पूजन, सेतु बांधना एवं अंगद-रावण संवाद लीला का मंचन होगा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments