जनकपुरी में होगा कब? कहाँ? क्या? महोत्सव समिति ने दैनिक कार्यक्रम विवरणिका जारी की
आगरा, 03 सितम्बर। रामलीला के अंतर्गत कमला नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव की समिति ने बुधवार शाम दैनिक कार्यक्रम विवरणिका जारी की।
महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने विवरणिका का विमोचन किया। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 14 से 21 सितंबर तक नियमित माँगलिक कार्यक्रम होंगे। 14 सितंबर को सुबह आठ बजे श्री राम चौक से जनक मंच कार्यालय तक आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 15 सितंबर को शाम 4 बजे राजा जनक व महारानी सुनयना महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर से रथ पर सवार होकर बैंडबाजों सहित नगर भ्रमण करते हुए मिथिलावासियों को विवाह का निमंत्रण देंगे।
16 सितंबर को महिला मंडल द्वारा मेहंदी एवं महिला संगीत का कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में दोपहर 2 बजे से होगा। 17 सितंबर को शाम 4 बजे गौरी पूजन के लिए कावेरी मंदिर से एफ ब्लॉक स्थित जनक पार्क तक सीता जी का डोला निकाला जाएगा। 18 सितंबर को सुबह 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर पर प्रभु राम की बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर पर ही तुलसी शालिगराम विवाह होगा। शाम 6:00 बजे श्री राम बारात का जनक मंच के लिए प्रस्थान होगा। 19 सितंबर को वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन पर महाराजा जनक दोपहर 12:00 बजे से बड़हार की दावत देंगे। शाम 5:00 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रभु राम की शोभायात्रा जनक मंच के लिए निकलेगी। 20 सितंबर को शाम 5:00 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा जनक मंच के लिए निकलेगी। रात 9:00 बजे नम आँखों से सीता जी की विदाई का कार्यक्रम होगा। 21 सितंबर को शाम 6:00 बजे से जनक मंच पर सम्मान समारोह और रात 10:00 बजे से श्री श्याम सेवक परिवार समिति के सान्निध्य में भजन गायक नरेश सैनी (गुरुग्राम) द्वारा श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देने वालों में महामंत्री उमेश कंसल एवं पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल और सर्वव्यवस्था प्रमुख बनाए गए गौरव पोद्दार शामिल थे।
इस दौरान नए पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments