शिवाजी मार्केट की दुकान में फिर चोरी, शटर काट कर नौ लाख रुपये उड़ाए
आगरा, 01 सितम्बर। पुराने बिजलीघर बस स्टैंड के निकट स्थित शिवाजी मार्केट में कपड़े की दुकान से नौ लाख रुपये की चोरी हो गई। चोर दुकान का शटर काट कर नकदी ले उड़े। थाना रकाबगंज पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बीती देर रात करीब दो बजे नकाबपोश चोर शिवाजी मार्केट स्थित लवीना गारमेंट्स की दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे। चोरों ने दुकान के कैश काउंटर में रखे करीब नौ लाख रुपये चुरा लिए। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो शटर कटा देख हक्के-बक्के रह गए।
दुकानदार शोभराज ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments