Agra news: खबरें आगरा की...
बुद्धा पार्क के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन
आगरा, 01 सितम्बर। भाजपा नेता और भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने सोमवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कालिंदी विहार रोड शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क के विकास की मांग की गई। उपेंद्र सिंह ने नगर आयुक्त को बताया कि इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी अपनी मांग रख चुका है। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर भ्रमण करेगा और अपनी रिपोर्ट देगा।
________________________________________
जनकपुरी महोत्सव समिति ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को दिया निमंत्रण
आगरा, 01 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव समिति ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महोत्सव में आमंत्रित किया। उन्हें बताया गया कि शहर की ऐतिहासिक रामलीला के अंतर्गत जनकपुरी महोत्सव कमलानगर में 16 से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने इस निमंत्रण पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
राज्यसभा सदस्य नवीन जैन के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में राजेश अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल और सुनील सिंघल शामिल थे।
________________________________________
नरेंद्र सिंह बने पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
आगरा, 01 सितम्बर। पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र सिंह अध्यक्ष, पुनीत मेहंदीरत्ता उपाध्यक्ष, सुशील आहूजा सचिव, राजेश जैन कोषाध्यक्ष, लीलाराम पाठक उप सचिव, गुरमीत सिंह सलूजा सांस्कृतिक सचिव चुने गए। इसके अलावा नौ कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक आगरा उपस्थित रहे। चुनावी प्रक्रिया प्रशासनिक एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सदस्य आर आर पी सिन्हा, आर के त्रिखा, कपिल कथुरिया, देवेंद्र गुप्ता और पवन शर्मा ने संपन्न कराई। लगभग 400 से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
________________________________________
जीएसटी दरें कम करने के लिए
वित्त मंत्री को लिखा पत्र
आगरा, 01 सितम्बर। बीज एवं कीटनाशक दवा के थोक विक्रेताओं की बैठक सोमवार को चैम्बर सभागार में हुईं। बैठक में सदस्यों द्वारा पेस्टीसाइड, स्प्रेपम्प व खाद पर लगने वाली जीएसटी दरों को कम करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कहा गया कि पेस्टीसाइड पर 18 प्रतिशत, स्प्रेपम्प पर 12 प्रतिशत और खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगायी जा रही है। पेस्टीसाइड किसानों के लिये अत्यन्त महत्वपर्ण है, किन्तु जीएसटी अधिक होने के कारण किसान इसका पूर्णतः उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि चैम्बर द्वारा जीएसटी की दरों को कम करने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र भेजा गया है।
बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विवेक जैन ने की। कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अगव्राल, डी.डी. शुक्ला, रविशंकर शर्मा, भूप सिंह, दिनेश कुमार, सुधीर मालपानी, विजय कुमार, किशन सिंह, सौरभ गुप्ता उपस्थित थे।
________________________________________
भार्गव समाज का विवाह परामर्श शिविर संपन्न
आगरा, 01 सितम्बर। अखिल भारतीय भार्गव समाज का विवाह परामर्श शिविर विगत दिवस अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ।
शिविर में सुरेंद्र नाथ, एच. एन. भार्गव, शिव कुमार, दिनेश, प्रमोद, नरेश (लोढा), नरेश (मुक्ता नंद), अनिल (गोपाल पुरा), रेनू, राजेश, अल्का, आलोक, विशाल, राजुल द्वारा पत्रावलियां का विमोचन किया गया।
अनिल ने कुंडली मिलान पर प्रकाश डाला। साँस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति पूजा के नेतृत्व में हुई। लकी ड्रॉ का आयोजन महिला सभा और युवा कार्यक्रम की प्रस्तुति युवा संघ ने की। संचालन अल्पा भार्गव ने किया !
शिविर में दयासरन, अनिल, मुकेश, अभिनव, कपिल, बृजेश, अंशु, अनामिका, सिमी, अजय, दीप्ति, संगीता, अभिषेक, अंजू, अनीता, प्रीति, राकेश, राजीव, अनिल का सहयोग रहा।
_______________________________________
हैरी पाराशर का खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर के लिए चयन
आगरा, 01 सितम्बर। टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैरी पाराशर का चयन अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर के लिए हुआ है।
इस खेल के प्रशिक्षण ट्रायल 16 से 18 जून तक हुए थे, जिसमें हैरी पाराशर उच्चतम स्थान पर आए, यहां खिलाड़ियों को सरकार द्वारा उच्च तकनीक, मशीन तकनीकी से प्रशिक्षित कर विदेशी खेल दौरे पर भेजा जाएगा।
हैरी राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट, नेशनल एवं इंटरनेशनल में कांस्य पदक डरबन साउथ अफ्रीका मैं विजेता रहे हैं। हैरी का चयन होने पर जिला टेबल टेनिस की सेक्रेटरी अलका शर्मा, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा , कोच मनोज पाराशर, सौरभ पोद्दार , सुदर्शन प्रभाकर, ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments