एक घंटे बैठक में इंतजार करती रहीं कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, नाराज मंत्री बोलीं- मुख्यमंत्री से करूंगी शिकायत
आगरा, 08 सितम्बर। जिले में अभी तक कुछ मौकों पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह शिकायत कर चुकी हैं कि अधीनस्थ अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। सोमवार को ऐसा ही वाक्या प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेबीरानी मौर्य के साथ हो गया, जब उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारी नहीं पहुंचे।
खबरों के मुताबिक, मंत्री ने एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन जब कोई अधिकारी नहीं आया हो वे नाराज होकर बैठक स्थल से चली गईं। उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात भी कही। अधिकारियों के इस रवैये को लेकर बैठक के लिए पहुंचे किसान भी भड़क उठे और उन्होंने विकास भवन पर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दें कि संजय प्लेस स्थित विकास भवन कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति पत्र बांटे गये थे। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एमएलसी विजय शिवहरे पहुंचे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। नियुक्ति पत्रों को मंत्री और विधायकों ने वितरण किया।
इसी कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक भी बुला रखी थी। इसके लिए किसान नेता श्याम सिंह चाहर तथा कुछ किसान भी सीडीओ कार्यालय पहुंच गये थे। निर्धारित समय गुजर जाने के बाद भी अधिकारी बैठक के लिए नहीं पहुंचे। मंत्री बेबीरानी मौर्य ने पहले तो इंतजार किया, लेकिन एक घंटा गुजर जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया तो उन्हें गुस्सा आ गया। बेबीरानी मौर्य ने बैठक स्थल छोड़ दिया और अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बताएंगी कि जिले के अधिकारी किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं।
__________________________
Post a Comment
0 Comments