पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में नालबंद चौराहे के निकट आगरा कॉलेज की 340 बीघा भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण शुरू, खुदाई के लिए तीन जेसीबी को लगाया गया
आगरा, 08 सितम्बर। आगरा कॉलेज प्रशासन ने नालबंद चौराहे से सटी अपनी भूमि पर सोमवार को पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में कब्जा लेना शुरू कर दिया। यहां लगभग 340 बीघा भूमि पर जेसीबी से खुदाई कराकर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। तीन जेसीबी मशीनों द्वारा बाउंड्री वॉल की नींव खोदने का कार्य किया गया।
कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, कॉलेज के प्राचार्य निवास के पीछे स्थित इस भूमि पर प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी मौजूद रहे।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज की विस्तृत भूमि पर वर्षों से अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया जाता रहा है। इस कार्रवाई के साथ ही शेष भूमि पर से भी अतिक्रमण हटाकर उसे सुरक्षित किया जाएगा। नाले के पार स्थित भूमि पर अवैध रूप से निर्मित भवनों को भी प्रशासनिक सहयोग से कॉलेज के नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जाएगा।
वक्तव्य के अनुसार, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न पिछली बैठक में आगरा कॉलेज की बाउंड्री-विहीन भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद प्राचार्य ने यह कदम उठाया। नाले के समीप स्थित भूमि के स्वामित्व संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने के उपरांत ही मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य के आदेश पारित किए गए। भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों द्वारा बाउंड्री की खुदाई का कार्य प्रारंभ हुआ। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई।
उल्लेखनीय है कि आगरा कॉलेज की द्विशताब्दी वर्षगांठ पर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा कुल नौ नई परियोजनाओं के प्रस्ताव प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित किए गए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इन्हीं परियोजनाओं के अंतर्गत कॉलेज की भूमि पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थान एवं सुविधाएँ स्थापित की जाएंगी। इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण बहुमंजिला “द्विशताब्दी वर्ष आचार्य चाणक्य परीक्षा भवन” है, जिसमें एक साथ तीन से चार हजार विद्यार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था होगी। साथ ही, एक हजार विद्यार्थियों हेतु कम्प्यूटरीकृत परीक्षा केंद्र का भी निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की भी स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने कहा, “कॉलेज की भूमि की सुरक्षा, संरक्षा एवं सौंदर्यीकरण हमारे संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाउंड्री वॉल बनने के उपरांत छात्रों के हित में अनेक विकासपरक योजनाएँ चरणबद्ध तरीके से संचालित की जाएंगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि संबंधी सभी वैधानिक परीक्षण और दस्तावेजों की पुष्टि के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे शासन, राजस्व विभाग तथा आगरा जिला प्रशासन की औपचारिक अनुमति प्राप्त है।
स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी ने प्राचार्य डॉ. सी. के. गौतम के इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments