सेंट पीटर्स कॉलेज में एसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट के रजत जयंती समारोह की धूम
आगरा, 19 सितंबर। सेंट पीटर्स कॉलेज में शुक्रवार को (ASISC UP & UK) एसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यू.पी., उत्तराखंड के वार्षिक सम्मेलन तथा रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम हुए।
मुख्य अतिथि आर्चबिशप डॉ. राफी मंजलि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। सिस्टर लीना डौरथी (प्रधानाचार्या सेंट पैट्रिक जू. कॉलेज) ने प्रार्थना प्रस्तुत की। ASISC UP & UK के प्रेसीडेंट डॉ. नितिन ए. विलियम ने स्वागत भाषण दिया। फा. सुसाई राज (कोर्डिनेटर बनारस) तथा फा. मोसिस (कोर्डिनेटर गाजियाबाद) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अक्षय जरमिहा (प्रधानाचार्य सेंट जार्जिस कॉलेज यूनिट-1) ने किया।
मुख्य वक्ता फिल्म एक्टर मिक्की मखीजा, अमित बहल और डा जोसफ इमैनुअल (सीईओ, सी आई एस सी ई, नई दिल्ली) थे। अतिथियों का स्वागत फादर रंजीत टोप्पो (प्रधानाचार्य, सेन्ट कॉनरेड्स इण्टर कॉलेज), आशीष हाबिलू (प्रधानाचार्य सेन्ट, जार्जिस स्कूल यूनिट 2), बनीता महरोत्रा (जोनल कॉडीनेटर कानपुर), भारती गोसेन (लखनऊ-बी की जोनल कोर्डिनेटर), फा. थॉमसन थॉमस (कोर्डिनेटर मेरठ), फा. पीटर पार्के (प्रधानाचार्य काइस्ट द किंग, टूडंला), आशीष हाबिल (प्रधानाचार्य सेन्ट जार्जिस स्कूल यूनिट-2), कल्पना सिंह, जरीना एफ. रिजवी (कोर्डिनेटर प्रयागराज) ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. ऑल्विन पिन्टो (कमेटी के कार्यकारी सदस्य व क्षेत्रीय कॉर्डिनेटर आगरा) ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
इससे पूर्व गुरुवार को भी दिनभर कार्यक्रम जारी रहे। विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यो की उपस्थिति रही। इस वर्ष इस सम्मेलन हेतु विषय रखा गया- 'रिफलेक्ट, रिन्यू, रेडियेट।' रजत जयंती पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति सेन्ट पीटर्स कॉलेज, सेन्ट पैटिक जूनियर कॉलेज एवं रागेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी। इस गौरवपूर्ण क्षणों में प्रार्थना नृत्य प्रस्तुति सेन्ट पॉल्स कॉलेज (यूनिट 2) के द्वारा दी गयी। अध्यक्ष डॉ नितिन ए विलियम द्वारा वीडियो प्रस्तुत की गयी जिसमें एसोशियन के 25 वर्षों की उपलकियों की यात्रा का चित्रांकन प्रस्तुत किया गया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments